रांची: लोगों के मन में पुलिस की छवि सकारात्मक नहीं रही है, लेकिन रिम्स में जिस तरह दो पुलिसकर्मियों ने गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को खून देकर अपनी संवेदनशीलता दिखायी, इससे समाज में पुलिस की एक अलग छवि उजागर हुई है.
पंडरा ओपी के पुलिसकर्मी अवधेश राम व उत्तम कुमार चाकू लगने से घायल भगवती शरण को लेकर रिम्स पहुंचे थे. घायल के शरीर से काफी खून निकल चुका था.
रिम्स में चिकित्सकों ने कहा कि घायल को तुरंत चार यूनिट ब्लड की जरूरत है. इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी तथा पंडरा ओपी प्रभारी मनोज कुमार ब्लड देने को तैयार हुए. लेकिन उसी वक्त उन्हें किसी सीनियर का फोन आ गया और वह बात करने लगे. इस बीच पंडरा ओपी के जीप चालक अवधेश राम व प्रभारी के बॉडीगार्ड उत्तम कुमार ने ब्लड देकर भगवती शरण की जान बचायी. गौरतलब है कि भगवती शरण, उनकी पत्नी और बच्चे को छोटे भाई त्रिवेणी उर्फ रवि ने चाकू मार कर रविवार को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. अवधेश के अनुसार इससे पहले वह तोपचांची में घायल जवानों को ब्लड दे चुके हैं.