कुरमी को एसटी में शामिल करने के प्रस्ताव से विधायक चमरा लिंडा नाराज, बोले
सरकार ने प्रस्ताव वापस नहीं लिया, तो चक्का जाम
रांची : कुरमी जाति को एसटी में शामिल किये जाने के राज्य सरकार के प्रस्ताव पर विधायक चमरा लिंडा ने नाराजगी जाहिर की है. श्री लिंडा ने कहा कि कुरमी को एसटी में शामिल कर आदिवासियों के अस्तित्व को समाप्त करने की साजिश की जा रही है. आदिवासी पहचान मिटाने के लिए ऐसा प्रस्ताव सामने लाया जा रहा है. वर्ष 19951-52 में सर्वे के आधार पर आदिवासियों को एसटी का दरजा दिया गया था.
आदिवासियों की सभ्यता, संस्कृति, भाषा और रहन-सहन के आधार पर एसटी का दरजा दिया गया. कुरमी जाति इससे भिन्न है. श्री लिंडा ने कहा कि उनकी पार्टी इस निर्णय का विरोध करेगी. सरकार ने प्रस्ताव वापस नहीं लिया, तो चक्का जाम किया जायेगा. गांव-गांव में ऐसे प्रस्ताव के खिलाफ मुहिम चलायी जायेगी. सरकार यदि ऐसा प्रस्ताव तैयार करनेवाली है तो इसे अविलंब वापस लिया जाना चाहिए.