– कुछ ही देर पहले हटिया- पटना एक्सप्रेस वहां से गुजरी थी
– हादसा टला, चार घंटे ठप रही रेल सेवा
– दिलवा स्टेशन के पास की घटना
– अप व डाउन लाइन प्रभावित
– चट्टानें हटाने के बाद रेल सेवा शुरू
झुमरीतिलैया : धनबाद-गया रेल खंड पर दिलवा स्टेशन के पास टनल नंबर-तीन पर शुक्रवार की रात रेल हादसा होने से बचा. भारी बारिश के कारण पहाड़ दरकने से बड़ी- बड़ी चट्टानें रेल ट्रैक पर आ गिरी. घटना से कुछ ही देर पहले हटिया- पटना एक्सप्रेस वहां से गुजरी थी. इसी ट्रेन के गार्ड ने रेलवे ट्रैक पर चट्टानें गिरने की सूचना रेल अधिकारियों को दी. इस घटना के बाद चार घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. राजधानी समेत कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रही. दिलवा स्टेशन पर निलांचल एक्सप्रेस तीन घंटे खड़ी रही. हावड़ा- देहरादून एक्सप्रेस सुबह 4.30 से 7.30 बजे तक कोडरमा में खड़ी रही.
कई ट्रेन हजारीबाग रोड व अन्य स्टेशनों पर खड़ी रही. नयी दिल्ली- रांची राजधानी सहित कई ट्रेनें गया व उससे पहले स्टेशनों पर खड़ी रही. सूचना मिलते ही एडीआरएएम एचके रघु समेत रेलवे के कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. लाइन से चट्टानें हटाने व मरम्मत कार्य के बाद रेल परिचालन शुरू हुआ. इसके चलते दो घंटे डाउन लाइन पर और चार घंटे अप लाइन पर रेल परिचालन बाधित रहा. परिचालन प्रबंधक वेद प्रकाश ने बताया कि रेल परिचालन फिर से शुरू हो गया है.