13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापामारी में खूंटी पुलिस को मिली कामयाबी पांच उग्रवादी गिरफ्तार

खूंटी: जिला पुलिस ने पीएलएफआई के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें राजू महतो व रमेश महतो (घांसीबारी कर्रा), धनंजय बिङिांया (सिल्दा नवाटोली, खूंटी), लाका मुंडा (सिल्दा बड़काटोली) और मसकलन नाग (सिल्दा बुदू टोली) शामिल हैं. इन पर संगठन के निर्देश पर लेवी वसूलने और स्कूलों को बंद कराने का आरोप है. इस आशय […]

खूंटी: जिला पुलिस ने पीएलएफआई के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें राजू महतो व रमेश महतो (घांसीबारी कर्रा), धनंजय बिङिांया (सिल्दा नवाटोली, खूंटी), लाका मुंडा (सिल्दा बड़काटोली) और मसकलन नाग (सिल्दा बुदू टोली) शामिल हैं. इन पर संगठन के निर्देश पर लेवी वसूलने और स्कूलों को बंद कराने का आरोप है.

इस आशय की जानकारी एसडीपीओ दीपक शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में दी. एसडीपीओ के अनुसार, पीएलएफआई ने गत सप्ताह सरकारी स्कूलों से पुलिस फोर्स हटाने की मांग को लेकर स्कूलों को बंद रखने का फरमान जारी किया था. इस फरमान के बाद गिरफ्तार उग्रवादी गांवों के स्कूलों को जबरन बंद करा रहे थे.

एसपी अनीस गुप्ता के निर्देश पर पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार को कई गांवों में छापामारी की, जिसमें पीएलएफआई के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. पुलिस के गठित दल में खूंटी के थाना प्रभारी सहदेव पासवान, प्रवेश चंद्र सिन्हा व बासुदेव साह (दोनो पुअनि) सहित खूंटी थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

संलिप्तता स्वीकारी
एसपी व एसडीपीओ ने गिरफ्तार उग्रवादियों से पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक उग्रवादियों ने स्कूलों को बंद कराने की बात स्वीकार की है. यह भी बताया कि वे लोग संगठन के निर्देश पर पुलिस की गतिविधि पर नजर व सूचना देने के अलावा संगठन के लिए लेवी वसूलने का काम करते थे. साथ ही संगठन के लिए भोजन-पानी पहुंचाने का भी काम करते थे. गिरफ्तार उग्रवादियों में एक आरएमपी चिकित्सक भी शामिल है,जो संगठन के सदस्यों के बीमार या जख्मी होने पर इलाज करता था.

मामला दर्ज
गिरफ्तार उग्रवादियों के खिलाफ खूंटी थाना में कांड संख्या 95/14, धारा 212, 353, 186, 120 बी, 506 भादवि, 17 सीएल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें