रांची : विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने को लेकर भाजपा जुट गयी है. पार्टी का जनाधार बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल मच सकता है. लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं.
दूसरे दलों के विधायक, पूर्व विधायक समेत कई नेता भाजपा में जाने का मन बना चुके हैं. वहीं दूसरे दलों के मजबूत दावेदारों पर भाजपा की भी नजर है. कांग्रेस, जदयू, झाविमो, राजद समेत कई दलों के नेता भाजपा में ठौर तलाश रहे हैं. लोकसभा चुनाव में भाजपा छोड़ कर दूसरे दलों को मिली करारी शिकस्त के बाद खलबली मची है.
स्क्रीनिंग कमेटी को दायित्व
सूत्रों के अनुसार, भाजपा ने दूसरे दलों के नेताओं को शामिल कराने को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी बनायी है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व उप मुख्यमंत्री रघुवर दास और वरिष्ठ नेता सरयू राय को शामिल किया गया है. कमेटी के सदस्य दूसरे दलों के नेताओं से बातचीत कर इन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने को लेकर काम कर रहे हैं.