पीएलएफआइ का सदस्य बता कर मंगल नगेशिया का उत्पात
गुमला : जनक्रांति संगठन के सुप्रीमो मंगल नगेशिया ने दस्ते के साथ रविवार की रात को पालकोट के कुलबीर व लौकी गांव में उत्पात मचाया. कुलबीर गांव में लालधारी सिंह व लौकी गांव में टेंपो चालक जोगेंद्र साहू को गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि दोनों को पीएलएफआइ का सदस्य बता कर गोली मारी गयी है.
घायलों को रात में ही रिम्स रेफर कर दिया गया है. एंबुलेंस चालक गजेंद्र राम को देर से आने के बाद घायल के परिजनों ने पीटायी कर दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले को शांत कराया.
देर से चालक के पहुंचने पर अस्पताल में हंगामा : रात को जैसे ही घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. गुमला व रायडीह थाना की पुलिस भी पहुंची. घायल जोगेंद्र की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे रिम्स ले जाने के लिए कहा. परिजन एंबुलेंस खोज रहे थे. चालक गजेंद्र देर से पहुंचा, तो उसे जम कर पिटाई कर दिया.
पुलिस ने चलाया छापामारी अभियान : सोमवार की सुबह रायडीह पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. साथ ही मंगल को ढ़ूढ़ने के लिए कई ठिकानों पर दबिश दी. लेकिन रात को ही घटना को अंजाम देने के बाद मंगल द्वारा इलाका छोड़ देने से उसका पता नहीं चला.