उरीमारी : सीबीआइ रांची की टीम ने शुक्रवार को सौंदा डी परियोजना (रामगढ़) कार्यालय के लिपिक दिलीप साव को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा. बताया गया कि लिपिक दिलीप उरीमारी में कार्यरत मजदूर विदेशिया घांसी से घूस में पांच हजार रुपये ले रहा था. जैसे ही उसने घूस की रकम ली, वहां सादे लिबास में पहले से मौजूद सीबीआइ अधिकारियों ने उसे धर-दबोचा.
सीबीआइ ने इस रिश्वत कांड में दिलीप के सहयोगी की भूमिका निभा रहे एक सेवानिवृत्त लिपिक सुरेश सिंह को भी पकड़ा है. सुरेश सिंह इसी महीने की एक तारीख को सेवानिवृत्त हुआ है. यह मामला उनके सेवाकाल के समय से ही चल रहा था. रिश्वत का तानाबाना सुरेश के समय ही बुना गया था. दरअसल, विदेशिया घांसी पहले सौंदा डी कोलियरी में कार्यरत था. यहां से उसका ट्रांसफर उरीमारी परियोजना