रांची: राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर झाविमो ने शुक्रवार को बिरसा चौक के समक्ष एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया. पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में जिस प्रकार से अपराध का ग्राफ बढ़रहा है, इससे आम जनता में भय का माहौल है.
मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों कहा था कि पुलिस के अधिकारी जमीन कारोबार में लगे हैं. इसके बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. झाविमो कार्यकर्ता सात जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन के साथ सचिवालय जानेवाले मार्ग को जाम करेंगे. इस दौरान किसी भी मंत्री और अधिकारी को सचिवालय के अंदर नहीं जाने दिया जायेगा.
मानव तस्करी के खिलाफ कारगर कानून बने
रांची : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मानव तस्करी के खिलाफ और कारगर कानून बनाये जाने की जरूरत है. यह दुर्भाग्य की बात है कि सभ्य समाज के लोग इस मुद्दे को लेकर संवेदनशील नहीं है, जबकि यह समस्या उनसे भी जुड़ी है. दिल्ली व अन्य महानगरों में झारखंड की हजारों लड़कियां घरेलू कामगारों के रूप में काम करने जाती हैं, जहां उनका शोषण होता है. बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को एसडीसी सभागार में आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे. सेमिनार का विषय था-मानव तस्करी समाज व राज्य की जिम्मेदारी. सामाजिक कार्यकर्ता सुनील मिंज ने भी सभा को संबोधित किया.