14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के अभिजीत होंगे एचइसी के नये सीएमडी

रांची: अभिजीत घोष एचइसी के नये सीएमडी होंगे. पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड ने श्री घोष के नाम की अनुशंसा की है. भारी उद्योग मंत्रलय से स्वीकृति मिलने के बाद अनुशंसा पत्र डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग (जो पीएम ऑफिस के अधीन है) के पास जायेगा. उसके बाद अनुशंसा पत्र को राष्ट्रपति के पास भेजा जायेगा. राष्ट्रपति […]

रांची: अभिजीत घोष एचइसी के नये सीएमडी होंगे. पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड ने श्री घोष के नाम की अनुशंसा की है. भारी उद्योग मंत्रलय से स्वीकृति मिलने के बाद अनुशंसा पत्र डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग (जो पीएम ऑफिस के अधीन है) के पास जायेगा.

उसके बाद अनुशंसा पत्र को राष्ट्रपति के पास भेजा जायेगा. राष्ट्रपति से स्वीकृति मिलने के बाद अभिजीत घोष एचइसी के नये सीएमडी पद पर नियुक्त होंगे. पिछले दिनों लिये गये साक्षात्कार में एचइसी के निदेशक उत्पादन कुशल साहा, बीएसएनएल के महाप्रबंधक एमके सेठ व एचसीएल के निदेशक माइनिंग अभिजीत घोष ने भाग लिया था. बोर्ड ने अभिजीत घोष को एचइसी का नया सीएमडी बनाने की अनुशंसा की है.

संत जेवियर्स कॉलेज के छात्र रहे हैं
अभिजीत घोष का बचपन रांची में ही बीता है. उनका जन्म 2 दिसंबर 1958 में हुआ था. श्री घोष के पिता प्रो अजीत कुमार घोष संत जेवियर्स कॉलेज के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं. अभिजीत घोष ने संत जॉन स्कूल से 10वीं की परीक्षा 1974 में पास की. 12वीं की शिक्षा संत जेवियर्स कॉलेज, रांची से पूरी की. आइआइएम, धनबाद से बीटेक किया. जिंदल में एवीपी रह चुके हैं. वर्तमान में श्री घोष हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में निदेशक (माइंस) हैं. अभिजीत घोष के माता का नाम पुष्पा घोष और पत्नी का नाम रेणु घोष है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें