11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता के मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी

मायकेवालों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप देवरी थाना क्षेत्र के गिधाशिमर (विजयसिंघा) का मामला देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के गिधाशिमर (विजयसिंघा) में विवाहिता का शव मिलने के मामले में मृतका राखी देवी के चाचा मुकेश सिंह (ग्राम रानीखावा) ने देवरी थाना आवेदन देकर मृतका के ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का […]

मायकेवालों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप

देवरी थाना क्षेत्र के गिधाशिमर (विजयसिंघा) का मामला
देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के गिधाशिमर (विजयसिंघा) में विवाहिता का शव मिलने के मामले में मृतका राखी देवी के चाचा मुकेश सिंह (ग्राम रानीखावा) ने देवरी थाना आवेदन देकर मृतका के ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. आवेदन पर देवरी थाना में कांड संख्या 11/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आवेदन में कहा है कि पति मिथुन सिंह, सास कौशल्या देवी, ससुर किशुन सिंह व ननद सखी देवी ने साथ मिलकर राखी की हत्या कर दी.
दो वर्ष पूर्व राखी का विवाह गिधाशिमर (विजयसिंघा) गांव निवासी किशुन सिंह के पुत्र मिथुन सिंह के साथ हुआ था. विवाह के बाद उसके ससुरालवाले दहेज के लिए अक्सर मारपीट व गाली-गलौज करते थे. एक लाख रुपये मायके से लाने का दबाव बनाया जा रहा था. रुपया नहीं लाने पर जान से मार देने की धमकी दी जा रही थी. इसकी जानकारी राखी ने मायकेवालाें को दी थी. बीते सोमवार (चार फरवरी) को राखी देवी ने मोबाइल पर सूचना दी कि उसके साथ ससुरालवालों ने बेरहमी से मारपीट की है. इसपर मायके से परिजन और गोतिया के लोग राखी के गिधासिमर पहुंचे तो देखा कि राखी की लाश घर के बाहर चारपाई पर रखी है. उसके पेट पर जख्म व जलने के निशान हैं.
इधर, सोमवार की देर रात को पुलिस द्वारा शव को जब्त कर थाना लाया गया. वहीं मंगलवार की सुबह पंचनामा तैयार कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. इधर, सास कौशल्या देवी ने आरोप को गलत बताया है. कौशल्या के मुताबिक सोमवार की शाम को उसकी पुत्रवधू राखी देवी घर के सामने अवस्थित कुआं से पानी निकाल रही थी.
पानी निकालने के क्रम में राखी कुआं में गिर गयी थी. घर के सदस्यों ने उसे कुआं से निकाला, उस वक्त उसकी सांसे चल रही थीं. इसलिए उसे चारपाई पर लेटाकर आग सेंक रहे थे. इस दौरान उसकी मौत हो गयी. कहा कि बोरसी के आग से उसके शरीर पर झुलसने जैसे दाग उभर आये. कहा कि दहेज के लिए प्रताड़ित करने व पैसा मांगने तथा मारपीट का आरोप निराधार है. इस बाबत देवरी के थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय ने बताया कि आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें