बालूमाथ : पुलिस ने रेलवे ठेकेदार समेत व्यवसायियों से लेवी मांगने के आरोप में उग्रवादी संगठन झारखंड प्रस्तुति कमेटी (जेपीसी) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों संगठन के एरिया कमांडर अनिलजी के नाम पर लेवी मांगते थे. पुलिस ने इनके पास से 315 बोर का चार जीवित कारतूस व दो मोबाइल बरामद किया है.
थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि दोनों ने आरएवीएस इंफ्रा व उपकार इंफ्रा के ठेकेदार से छह लाख रुपये की लेवी मांगी थी. रेलवे ठेकेदार ने इसकी शिकायत जिले के एसपी डॉ माइकल राज एस से की थी.