खूंटी : जिले के सिलदा गांव में अज्ञात हमलावरों ने भाजपा के एक बूथ समिति अध्यक्ष की हत्या कर दी.पुलिस अधीक्षक अनीस गुप्ता ने आज बताया कि भाजपा की सिलदा बूथ समिति के अध्यक्ष सहोदर बिंडिया कल रात एक फोन आने के बाद घर से निकले थे.
गुप्ता ने बताया कि भाजपा नेता का शव आज सुबह कर्रा थाना क्षेत्र में करमडीह और सिलदा गांवों के बीच मिला.उन्हें संदेह है कि बिंडिया की पत्थर मार मारकर हत्या कर दी गयी. उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे भूमि विवाद हो सकता है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.