रांची: नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो स्टेशन पर नन इंटर लॉकिंग कार्य के कारण पटना-हटिया सुपर फास्ट एक्सप्रेस रविवार 22 जून से अपने निर्धारित समय के अनुसार चलने लगेगी.
शनिवार 21 जून को हटिया-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस खुली. पिछले कई दिनों से इस ट्रेन का परिचालन बंद था. 15281 सहरसा- पटना सहरसा कोशी एक्सप्रेस भी रविवार से चलने लगेगी. जिन ट्रेनों का गोमो के बजाय पारसनाथ स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव किया गया था, उसे 23 जून तक जारी रखा जायेगा.
शनिवार को रांची आनेवाली जनशताब्दी एक्सप्रेस दिन के 1.55 के बजाय शाम 5.10 में आयी. यह ट्रेन सवा तीन घंटे विलंब से शाम 5.40 बजे खुली. जम्मूतवी-हटिया-राउरकेला एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से खुली. अल्लपुंझा-धनबाद (एल्लेपी) एक्सप्रेस सवा घंटे, हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस व गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस 30-30 मिनट विलंब से आयी. वहीं पटना-रांची जन शताब्दी के विलंब से आने के कारण रांची से खुलनेवाली यह ट्रेन शाम 5.40 बजे पटना के लिए खुली . झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस देर रात में रांची आयी.