विष्णु गिरि
सिल्ली : सिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के डोमनडीह गांव के समीप जतरा टांड के निकट एक करीब 25 साल के युवक का अज्ञात शव बरामद किया है. शव के माथे पर धारदार हथियार से वार के निशान हैं. दोनों आंखों को फोड़ दिया गया है.
शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है. शव के पैर में मोजा के अलावा शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था. शव के बाल जले हुए हैं. पुलिस ने घटनास्थल से खून से सनी मिट्टी एवं अन्य चीजें बरामद की हैं. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.