रांची. मंत्री लोबिन हेंब्रम को ग्रामीण कार्य विभाग नहीं मिलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पास यह विभाग रख सकते हैं. लोबिन हेंब्रम को खाद्य आपूर्ति व साइंस टेक्नोलॉजी देने की पेशकश की गयी है, लेकिन इस पर अभी फैसला नहीं हो सका है.
जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री साइमन मरांडी के पास ग्रामीण कार्य विभाग के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग भी था. श्री मरांडी के हटने के बाद यह कयास लगाये जा रहे थे कि उनके विभाग की जिम्मेवारी हु-ब-हु लोबिन हेंब्रम को दी जायेगी. इसके पीछे समीकरण यह था कि चंद्रशेखर दुबे के मंत्री पद से हटने के बाद केएन त्रिपाठी को वहीं विभाग सौंपा गया था.