हंसडीहा में बेकाबू ट्रक ने ली युवक की जान, उग्र हुए ग्रामीण
रामगढ़ बीडीओ व मनरेगा बीपीओ को ग्रामीणों ने खदेड़ा
हंसडीहा (दुमका) : हंसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग ओड़तारा मोड़ पर दुमका की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर एक साइकिल सवार की मौत हो गयी. इस हादसे के बाद उग्र लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान घटनास्थल पर लोगों को समझाने के क्रम में पदाधिकरियों को भी जनाक्रोश का सामना करना पड़ा. दुमका में आयोजित एक प्रमंडलस्तरीय बैठक में शामिल होने जा रहे रामगढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह व मनरेगा बीपीओ पवन कुमार सिंह को भी इन ग्रामीणों ने खदेड़ दिया.
मनरेगा बीपीओ श्री सिंह के साथ हाथापाई भी की गयी. किसी तरह बचकर दोनों अपनी गाड़ी में बैठे. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें घेरे रखा. स्थिति बिगड़ते देख दुमका से अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार व डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव घटनास्थल पहुंचे. इन पदाधिकारियों ने भी उग्र ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. जाम समाप्त करने की अपील की. इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस-प्रशासन पर पथराव करना भी शुरू कर दिया.
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठी चार्ज कि या. बलप्रयोग करते हुए सड़क जाम कर रहे लोगों को खदेड़ा.
अंदर के लिए-1//5.30 बजे हुआ हादसा, पुलिस पहुंची 6.15 बजे
हंसडीहा : मृतक बजरंग राय अपने अन्य छह साथियों के साथ मधुवन जोकी से रात में बाजा बजाकर अपने गांव हरिपुर लौट रहा था़ इस घटना में ललित नारायण राय व कानदेव राणा को भी गंभीर रूप से चोट लगी है. दोनों ग्राम तिलाटांड मधुवन के निवासी हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, घटना तड़के सुबह साढ़े पांच बजे घटी़ आसपास के लोगों ने ट्रक के केबीन में फंसे ड्राइवर को तथा ट्रकके पिछले भाग में पैर दबने से फंसे कानदेव राणा को मिट्टी हटाकर निकाला़ मोबाइल नेटवर्क नहीं रहने की वजह से लोगों ने जाकर पुलिस इंस्पेक्टर को खुद ही इसकी सूचना दी़ सवा छह बजे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची़ तब जाकर ट्रक के नीचे साइकिल सवार मृतक बजरंग राय के शव को निकालने का प्रयास किया जाने लगा़ ट्रक में स्टोन चिप्स लोड था.
लिहाजा एक बड़ा क्रेन भी मलवे को हटाने में असमर्थ रहा़ इसके बाद दो जेसीबी मंगवाकर ट्रक के अंदर से चिप्स को हटाने के बाद दोनों जेसीबी की मदद से उक्त ट्रक को उपर उठाया है, तब जाकर शव को 7.30 बजे निकाला जा सका़
बीपीओ को बीडीओ समझ कर पीटा
हंसडीहा: दिन के 10 बजे तक मुआवजे की रकम नहीं मिलने एवं ग्रामीणों के पास पदाधिकारियों के नही पहुंचने से ग्रामीण उग्र होते गय़े प्र्दशनकारियों द्वारा घटना स्थल पर उच्च पदाधिकारियों को बुलाने की मांग की जा रही थी़ लगभग 10. 30 बजे सरैयाहाट नाजीर तथा रामगढ बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह बीपीओ पवन कुमार सिंह को लेकर घटना स्थल पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर ने भी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया़ इस बीच महिलाओं द्वारा बीपीओ को बीडीओ समझकर पिटाई कर दी गयी.
बीडीओ की गाड़ी की निकाल दी थी हवा
हंसडीहा: भीड़ ने बीपीओ पर जब हमला बोल दिया़, तो बीडीओ एवं बीपीओ जान बचाकर किसी तरह अपनी गाडी पर पहुंचकर गेट बंद कर बैठे रहे. काफी समय तक ग्रामीणों ने बीडीओ की गाडी को घेरे रखा. दोनों लौट नहीं सके, इसलिए गाडी के पीछे के दोनों चक्के को पंक्चर कर हवा निकाल दी.
आठ घंटे तक लगा रहा जाम
हंसडीहा: ओड़तारा मोड़ पर इस हादसे के बाद सुबह साढे पांच बजे से ही सड़क जाम लगा रहा. सड़क जाम रहने से इस मार्ग पर दोनों छोर पर ट्रकों एवं अन्य छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. आठ घंटे तक के इस सड़क जाम में लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा.
चार थाने की पुलिस पहुंची थी
हंसडीहा: डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव, एसडीओ सुधीर कुमार के अलावे जरमुण्डी, सरैयाहाट, रामगढ के थाना प्रभारी के साथ-साथ स्थिति नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में लाठीधारी पुलिस बल मौजूद थ़े मृतक के परिवार को मुआवजा देने के आश्वासन के बाद भी ग्रामीणों द्वारा जाम नहीं हटाया जा रहा था़ पथराव के बाद पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने पर सभी प्र्दशनकारी भाग खडे हुय़े इसके बाद पुलिस सडक से शव को हटाकर पोस्टमार्टम के लिए ले गयी. कुल दस तस्वीरें भेजी गयी है.