11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को फंसाती है ट्रैफिक पुलिस!

रांची: ट्रैफिक पुलिस पोस्ट पर लोगों को फंसाने का काम किया जाता है. यानी चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन रोकने के बजाय, वाहन चालकों के फंसने का इंतजार किया जाता है. उनको पहले रोका नहीं जाता, जब वाहन चालक नियम का उल्लंघन करते हैं, तो उनसे दंड वसूला जाता है. इसे लेकर वाहन चालकों […]

रांची: ट्रैफिक पुलिस पोस्ट पर लोगों को फंसाने का काम किया जाता है. यानी चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन रोकने के बजाय, वाहन चालकों के फंसने का इंतजार किया जाता है.

उनको पहले रोका नहीं जाता, जब वाहन चालक नियम का उल्लंघन करते हैं, तो उनसे दंड वसूला जाता है. इसे लेकर वाहन चालकों और ट्रैफिक पुलिस में रोज बहस होती है. कभी-कभी तो स्थिति अशोभनीय हो जाती है. इसका उदाहरण शहर के पटेल चौक में कभी भी देखने को मिल जाता है. स्टेशन रोड से ओवरब्रिज की तरफ जाने वाले चार चक्का वाहनों को पटेल चौक से आगे जाने का प्रावधान नहीं है. लेकिन पटेल चौक के पास चार चक्का वाहनों को नहीं रोका जाता. वाहन जब ओवरब्रिज के पास पहुंच जाता है तो ट्रैफिक वाले पकड़ लेते हैं. इस तरह के मामले शहर के अन्य चौक चौराहों पर भी देखने को मिल जाते हैं.

स्टेशन रोड से ओवरब्रिज की तरफ जाने वाले चार चक्का वाहनों को पटेल चौक से आगे जाने का प्रावधान नहीं है, लेकिन वहां वाहनों को नहीं रोका जाता

पटेल चौक पर तैनात पुलिसकर्मी टेंपो चालकों को मैनेज करने में लगे रहते हैं

पटेल चौक

क्या है प्रावधान: रांची स्टेशन से ओवरब्रिज की ओर चार चक्का वाहनों का प्रवेश बंद है. पटेल चौक से ओवरब्रिज वाले रास्ते में वन-वे है.

क्या होता है: पटेल चौक के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस चार चक्का वाहनों को नहीं रोकते है.

ओवरब्रिज के नीचे तैनात ट्रैफिक पुलिस पकड़ कर फाइन लेते है.

क्या होना चाहिए : चार चक्कों की गाड़ी को पटेल चौक से ही सिरम टोली चौक की ओर मोड़ देना चाहिए.

सजर्ना चौक

क्या है प्रावधान : लालजी हीरजी रोड या हनुमान मंदिर की ओर से आने वाली सड़क से सजर्ना चौक के पास यू-टर्न प्रतिबंधित है.

क्या होता है: लालजी हीरजी रोड या हनुमान मंदिर की ओर से आने वाले ठेला या रिक्शा को यू टर्न दिया जाता है.

इसके पीछे या अन्य समय यू-टर्न लेने वाले वाहनों को पकड़ लिया जाता है. ऐसे लोगों पर ट्रैफिक नियम के उल्लंघन के तहत कार्रवाई होती है.

क्या होना चाहिए : सजर्ना चौक के पास किसी भी तरह के गाड़ी या रिक्शा-ठेला को यू टर्न नहीं करने देना चाहिए.

क्या है प्रावधान : डोरंडा से आने वाले वाहन चालक को पोस्ट से पहले यू टर्न की सुविधा नहीं है.

क्या होता है: जब सभी वाहनों को क्लब रोड की ओर जाने के लिए छोड़ा जाता है, उस समय यू टर्न लेने पर वाहन को पकड़ लिया जाता है. यू-टर्न लेने के लिए जब पोस्ट के पास से मुड़ते हैं तो क्लब रोड जाने वाले वाहनों से ट्रैफिक जाम हो जाता है.

क्या हो सकता है: क्लब रोड की ओर जाने वाले वाहनों के साथ ही यू-टर्न की सुविधा मिलनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें