21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: पलामू बीडीओ ने पैर छूकर विधायक विदेश सिंह से माफी मांगी

लेस्लीगंज (पलामू): बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार ने सोमवार को जनता दरबार में पैर छूकर पांकी के विधायक विदेश सिंह से माफी मांगी. उस वक्त राज्य के मंत्री केएन त्रिपाठी और पलामू के उपायुक्त कृपानंद झा भी मंच पर मौजूद थे. कहा जा रहा है कि डीसी श्री झा ने इस पर आपत्ति भी जतायी. मंत्री ने […]

लेस्लीगंज (पलामू): बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार ने सोमवार को जनता दरबार में पैर छूकर पांकी के विधायक विदेश सिंह से माफी मांगी. उस वक्त राज्य के मंत्री केएन त्रिपाठी और पलामू के उपायुक्त कृपानंद झा भी मंच पर मौजूद थे. कहा जा रहा है कि डीसी श्री झा ने इस पर आपत्ति भी जतायी. मंत्री ने भी कहा कि विधायक विदेश सिंह को जनता दरबार में नहीं बुलाने को लेकर बीडीओ से सिर्फ खेद व्यक्त करने के लिए कहा गया था, पैर छूने के लिए नहीं.

मंत्री ने फोन कर विधायक को बुलाया : लेस्लीगंज के कोट खास पंचायत सचिवालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया था. मंत्री श्री त्रिपाठी भी पहुंचे थे. क्षेत्र के विधायक को मंच पर नहीं देख उन्होंने विदेश सिंह को फोन किया.

पता चला कि स्थानीय विधायक को बुलाया ही नहीं गया है. मंत्री श्री त्रिपाठी ने उनसे आग्रह किया कि वह आयें, इसके लिए जो दोषी हैं, उन पर कार्रवाई होगी. जब विधायक श्री सिंह जनता दरबार में पहुंचे, तो मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रखंड में जनता दरबार है, इसकी सूचना निश्चित तौर पर स्थानीय विधायक को दी जानी चाहिए थी. अगर सूचना नहीं मिली है, तो इसके लिए बीडीओ दोषी हैं. और वह सार्वजनिक रूप से इसके लिए खेद व्यक्त करें. यह सुन कर बीडीओ श्री स्वर्णकार मंच पर चढ़े और उन्होंने अचानक झुक कर मंच पर बैठे विधायक श्री सिंह का पैर छूकर सूचना नहीं देने के लिए खेद व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें