जामताड़ा के विकास नारनोलिया के मुंशी प्रतीक घांटी के साथ हुई वारदात
जामताड़ा/बिंदापाथर : जिले के बिंदापाथर थाना क्षेत्र के बड़वा मोड़ के समीप अपराधियों ने एक व्यवसाय के मुंशी को गोली मार कर ढाई लाख लूट लिये. घटना गुरुवार शाम साढ़े चार बजे की है. घटना के संबंध में पीड़ित प्रतीक घांटी ने बताया कि वे जामताड़ा बाजार स्थित विकास नारनोलिया के हार्डवेयर दुकान में मुंशी का काम करता है.
क्षेत्र के कुंडहित, बागडेहरी, कुलडंगाल से पैसे कलेक्शन कर लौट रहा था तभी बड़वा मोड़ के समीप मोटरसाइकिल से तीन अपराधियों ने उसका पीछा कर उसे गोली मार कर रुपये से भरा थैला छीन कर फरार हो गया.
थैले में करीब ढ़ाई लाख रुपये थे. पुलिस को दिये बयान में प्रतीक ने बताया कि बाइक पर सवार अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद रिवॉल्वर लहराते हुए नाला क्षेत्र की ओर भागे. घायल व्यक्ति मिहिजाम थाना क्षेत्र के पिपला गांव का निवासी है. खबर पाकर थाना प्रभारी रवि ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल को इलाज के लिए जामताड़ा भेजा. यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया है. घायल के पेट व जांघ में गोली लगने की बात कही गयी है. घायल से पुलिस अधीक्षक नागेंद्र चौधरी ने पूछताछ की. उन्होंने कहा कि अपराधी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. इसके लिए छापेमारी जारी है.