रांची: राज्य के सैकड़ों गांव सड़क से नहीं जुड़े हैं. गांव तक पहुंचने के लिए सड़कें नहीं हैं. लोग पगड़डियों पर चलते हैं. अकेले देवघर जिले में 200 ऐसे गांव हैं, जहां सड़कें नहीं हैं. स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता के निर्देश के बाद संताल परगना के गांवों में सर्वे किये गये. शुक्रवार को स्पीकर श्री भोक्ता ने राजस्व व भूमि सुधार विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें राज्य भर के सभी गांवों का सर्वे करने का निर्देश दिया गया.
इसके साथ ही संताल परगना में सर्वे किये गये गांवों में सड़क निर्माण कार्य तेज करने को कहा गया. मौके पर मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती और देवघर के उपायुक्त अमित कुमार भी मौजूद थे. बैठक में तय किया गया कि सड़क निर्माण के लिए भू-राजस्व विभाग जमीन का अधिग्रहण करे. भू-राजस्व विभाग मुआवजे की राशि भी सुनिश्चित करे. इसके साथ ही आरइओ के द्वारा महीने भर के अंदर योजना तैयार की जाये. राज्य और केंद्र संपोषित योजनाओं को चिह्न्ति कर सड़कें बनायी जाये.
सिकटिया को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगा वन विभाग : अजय बराज के पास सिकटिया में पक्षी और मृग विहार का निर्माण किया जायेगा. सिकटिया इको टूरिज्म पार्क के नाम पर योजना बनायी गयी है. पूरी योजना वन विभाग द्वारा तैयार की जायेगी.