रांची: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने राज्यसभा चुनाव 2010 में हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपी राज्य के कृषि मंत्री योगेंद्र साव से पूछताछ की है. मंत्री सुरेश पासवान सहित आठ विधायकों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. सूत्रों के अनुसार, जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी को भी शीघ्र नोटिस जारी किये जाने की संभावना है.
सीबीआइ ने इस मामले के नामजद अभियुक्त राज्य के कृषि मंत्री योगेंद्र साव के ठिकानों से पासबुक और चल-अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज जब्त किये थे. सीबीआइ के अधिकारियों ने पूछताछ में योगेंद्र साव से उनके ठिकानों से जब्त किये गये दस्तावेज से संबंधित सवाल पूछे. संपत्ति खरीद और आमदनी से संबंधित पूछे गये कई सवालों को मंत्री योगेंद्र साव ने टालने की कोशिश की, जबकि कई सवालों का फिलहाल कोई जवाब देने में असमर्थता जतायी.
इनके ठिकानों से भी मिले थे दस्तावेज : इधर, सीबीआइ ने हॉर्स ट्रेडिंग मामले के अन्य नामजद आरोपी विधायक सावना लकड़ा, उमाशंकर अकेला, राजेश रंजन और साइमन मरांडी को नोटिस जारी किया है. इनके अलावा पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान, विधायक जनार्दन पासवान, संजय सिंह यादव और संजय प्रसाद यादव को भी नोटिस जारी किया गया है. हॉर्स ट्रेडिंग के नामजद आरोपियों के अलावा, जिन्हें नोटिस जारी किया गया है, उनके ठिकानों पर छापामारी हो चुकी है और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये जा चुके हैं. जबकि राज्य के पूर्व मंत्री साइमन मरांडी के साथ सीबीआइ का कानूनी झगड़ा चल रहा है. सीबीआइ उनके आवाज का नमूना लेना चाहती है. पर, वह नमूना नहीं देने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.