रांची, पटना: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भावी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे. झारखंड में आज जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री कल नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस समारोह में शिरकत करेंगे.
राज्य में संप्रग सरकार के प्रमुख सोरेन दिल्ली में भाजपा नेतृत्व वाली राजग की सरकार के प्रधानमंत्री के रुप में मोदी के शपथ ग्रहण में भाग लेंगे.झारखंड में भी मोदी की लहर ने खूब कमाल दिखाया है. राज्य में भाजपा को कुल 14 में से 12 सीटें मिली हैं. बाकि दो सीटें सोरेन की पार्टी झामुमो के पास हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कल सुबह नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों ने बताया कि मांझी मोदी के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए कल सुबह नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव में जदयू के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिए जाने के बाद जीतन राम मांझी ने बिहार के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. मोदी ने मांझी को फोनकर बधायी दी थी और अपने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था. मोदी के इस आमंत्रण के दो दिनों के बाद मांझी ने आज निर्णय किया.
इससे पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर कहा था कि अगर मांझी रिमोट संचालित मुख्यमंत्री नहीं है तो उन्हें नरेंद्र मोदी के कल आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर केंद्र और बिहार के रिश्ते में नया अध्याय जोडना चाहिए.
सुशील ने मांझी से यह पूछते हुए कि क्या उन्हें नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुमति लेनी है. उन्होंने कहा कि मांझी का समारोह में शामिल होना केंद्र की नई सरकार से संबंध अच्छे बनाने और विकास योजनाओं के लिए अधिक से अधिक सहायता पाने का सुनहरा अवसर है.