करवा मवि व भंडार मवि के शिक्षक पर आरोप
धुरकी (गढ़वा) : धुरकी प्रखंड के मवि करवा पहाड़ के शिक्षक दीनानाथ प्रसाद साहू पर साइकिल दिलाने के नाम पर पैसा लेने का आरोप है. गांव के आसीम अंसारी, शमशेर अंसारी, शिवशंकर कोरवा, रवींद्र भुइयां, शमसुद्दीन अंसारी, सद्दाम हुसैन, शमशाद अंसारी आदि ने शिक्षक पर पैसा लेने का आरोप लगाया है. विदित हो कि पिछले दिन प्रखंड मुख्यालय में प्रशासन द्वारा लगाये गये जनता दरबार में भंडार मवि के शिक्षक विजय विश्वकर्मा पर साइकिल दिलाने के नाम पर 400 से 700 रुपये तक लेने का मामला सामने आया था.
भंडार के आदिम जनजाति समुदाय से आनेवाले विद्यार्थियों के अभिभावकों ने कहा था कि उनके बच्चे महुआ बेच कर जो पैसा जमा किये थे, उनमें से 300-300 रुपये उक्त शिक्षक को साइकिल दिलाने के लिए दिये थे. भंडार गांव के दुर्गेश सिंह, विकास सिंह, मनोज सिंह, पंकज सिंह, श्रवण कुमार सिंह सहित 30 छात्रों से यह राशि ली गयी है. उक्त शिक्षक द्वारा कहा गया था कि जो पैसा नहीं जमा करेगा, उसे साइकिल नहीं मिलेगी.
छात्रों के अभिभावकों ने बीडीओ को आवेदन देकर यह शिकायत करते हुये उक्त शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की. जनता दरबार में उपस्थित भंडार के मुखिया जवाहर प्रसाद, बीडीसी रामदेनी प्रसाद गुप्ता, करवा पहाड़ के मुखिया कामेश्वर सिंह आदि ने भी इसे गलत बताते हुए ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की मांग की. इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि बीइइओ भृगुनाथ राम को इसका जांच का जिम्मा दिया गया है. जांच के बाद
आगे की कार्रवाई के लिए वे जिले के पदाधिकारियों से इसकी अनुशंसा करेंगे.