Advertisement
पलामू : ट्रक के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत
मेदिनीनगर-औरंगाबाद रोड पांच घंटे जाम हरिहरगंज (पलामू) : पलामू के हरिहरगंज में मेदिनीनगर- औरंगाबाद (एनएच-98 ) पथ पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार 45 वर्षीय विमला देवी (पति विश्वनाथ सिंह) की मौत हो गयी. बाइक चला रहा विमला देवी का बेटा गोल्डेन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार […]
मेदिनीनगर-औरंगाबाद रोड पांच घंटे जाम
हरिहरगंज (पलामू) : पलामू के हरिहरगंज में मेदिनीनगर- औरंगाबाद (एनएच-98 ) पथ पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार 45 वर्षीय विमला देवी (पति विश्वनाथ सिंह) की मौत हो गयी. बाइक चला रहा विमला देवी का बेटा गोल्डेन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे की है.
विमला देवी बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र स्थित लभरी परसांवा गांव की रहनेवाली थी. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे व ट्रकों के लिए नो इंट्री लगाने की मांगों को लेकर पांच घंटे तक एनएच-98 को जाम कर दिया.
मौके पर ही हो गयी मौत : बताया जाता है कि विमला देवी मेदिनीनगर के सिंगरा स्थित मायके से बाइक से लौट रही थी. वह अपने बीमार पिता को देखने के लिए मायके आयी थी. बाइक उसका पुत्र गोल्डेन चला रहा था. इसी बीच सुल्तानी धुसरूआ मोड़ के समीप पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को धक्का मार दिया. विमला देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. घायल गोल्डेन को अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ट्रक जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement