रांची: एचइसी को केंद्र की मोदी सरकार से कई उम्मीदें है. अधिकारियों का कहना है कि एचइसी की स्थिति खराब होते जा रही है. समय पर वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है. कच्चे माल की कमी के कारण उत्पादन प्रभावित हो रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि बैंक गारंटी नहीं मिलने से एचइसी का कार्यादेश लेने में परेशानी हो रही है. एचइसी प्रबंधन ने भारी उद्योग मंत्रलय से 453 करोड़ रुपया बैंक गारंटी देने का आग्रह किया था, जो अभी लंबित है.
साथ ही एचइसी की मशीनें पुरानी हो गयी है. मशीनों और प्लांट के नवीनीकरण के लिए प्रबंधन ने पूर्व में प्रस्ताव भी तैयार किया था. एक बार फिर एचइसी ने मेकन को नवीकरण के लिए प्रस्ताव बनाने को कहा है. कर्मियों को भी उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने वाली केंद्र की नयी सरकार एचइसी का कायाकल्प करेगी.