घाटोटांड : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत भदवा गांव की मूक बधिर (दिव्यांग)युवती के साथ उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म किया .घटना शनिवार सुबह चार बजे की है. पीड़िता के परिजनों ने रविवार को वेस्ट बोकारो ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी. आरोपी रिक्की मिर्जा को रविवार की सुबह भदवा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि घटना के बाद सामाजिक स्तर पर मामले को निपटाने का प्रयास किया गया.
शनिवार की सुबह घर से शौच के लिए निकली थी. पड़ोस में रहनेवाले चचेरे भाई रिक्की मिर्जा उर्फ मोदसिर नजर उसे छत पर ले गया और दुष्कर्म किया. युवती के बेहोश होने के बाद वह भाग गया. पीड़िता ने आपबीती इशारे में मां को बतायी. आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.