20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्गजों के भाग्य तय होंगे

रांची: झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. कुल 1, 29, 68, 231 मतों की गिनती होगी. इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे 240 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. इनमें दो पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कई वर्तमान सांसद व विधायक शामिल हैं. […]

रांची: झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. कुल 1, 29, 68, 231 मतों की गिनती होगी. इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे 240 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. इनमें दो पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कई वर्तमान सांसद व विधायक शामिल हैं. सभी निर्वाची पदाधिकारियों ने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है. रांची सीट के लिए कृषि बाजार समिति, पंडरा में मतगणना होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी. सुबह नौ बजे के बाद से रुझान आने की उम्मीद है.

झाविमो व भाजपा के सभी सीटों पर हैं प्रत्याशी : झारखंड विकास मोरचा और भारतीय जनता पार्टी के सभी 14 सीटों पर उम्मीदवार हैं. कांग्रेस व राजद के 10 व झामुमो के चार सीटों पर प्रत्याशी हैं. आजसू के भी कई प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.

कई विधायकों की प्रतिष्ठा भी दावं पर : इस चुनाव में राज्य के कईविधायकों की प्रतिष्ठा भी दावं पर है. इनमें रांची से सुदेश कुमार महतो, बंधु तिर्की, लोहरदगा से चमरा लिंडा, धनबाद से समरेश सिंह, हजारीबाग से सौरव नारायण सिंह, गिरिडीह से जगन्नाथ महतो, सिंहभूम से गीता कोड़ा, चक्रधरपुर से लक्ष्मण गिलुआ, खूंटी से एनोस एक्का, गोड्डा से प्रदीप यादव शामिल हैं. चुनाव से पूर्व चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे कांग्रेस व हेमलाल मुरमू और विद्युत वरण महतो भी झामुमो से विधायक थे. नामांकन के बाद तीनों ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है.

इन सांसदों की परीक्षा
वर्तमान सांसदों में रांची से सुबोधकांत सहाय, दुमका से बाबूलाल मरांडी व शिबू सोरेन, खूंटी से कड़िया मुंडा, धनबाद से पीएन सिंह, गिरिडीह से रवींद्र पांडेय, लोहरदगा से सुदर्शन भगत, पलामू से कामेश्वर बैठा, जमशेदपुर से अजय कुमार की प्रतिष्ठा दावं पर लगी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें