चक्रधरपुर/सोनुवा : सीआरपीएफ 60 बटालियन व जिला पुलिस ने संयुक्त छापामारी में नक्सल प्रभावित क्षेत्र पोड़ाहाट के बीहड़ जंगल से हथियार, गन पाउडर सहित अन्य विस्फोटक बरामद किया है. 60 बटालियन के कमाडेंट हबीब असगर ने चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय स्थित सीआरपीएफ कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सर्च अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली संजय बोदरा की निशानदेही पर छापेमारी की गयी. उसने बताया था कि गुदड़ी प्रखंड के जराकेल के जंगल में हथियार छुपा कर रखे हुए हैं. इसके बाद सीआरपीएफ इंस्पेक्टर दिवाकर व सोनुवा पुलिस ने संयुक्त छापामारी की. अभियान मंगलवार की सुबह चार बजे से चलाया गया. इसके बाद करीब साढ़े सात बजे पुलिस को यह सफलता मिली. एक गड्डे में प्लास्टिक में पैक कर हथियार को छुपाया गया था. उन्होंने बताया कि बीहड़ जंगल के दो-तीन स्थानों पर हथियार व नक्सली होने की सूचना मिली है. इन स्थानों में सर्च अभियान चलाया जायेगा.
बंदूक बरामद
इस अभियान में पुलिस को तीन थ्री नट थ्री के राइफल, 17 डेटोनेटर, .22 की 180 गोली व काफी मात्र में गन पाउडर बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि जो भी बंदूक बरामद हुए हैं, सभी सर्विस बंदूक हैं. नक्सलियों ने इन्हें लूटा था. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सारंडा व पोड़ाहाट के जंगलों में छापामारी अभियान जारी रहेगा.