-शिक्षा मंत्री गीता श्री उरांव से मिला प्रतिनिधिमंडल
रांचीः निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दुबे की अध्यक्षता में रविवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक हुई.
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि निजी स्कूल की मनमानी से अभिभावक परेशान हैं. प्रत्येक वर्ष री-एडमिशन के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम वसूली जाती है. किताब, कॉपी, ड्रेस में भी कमीशन लिया जाता है. बस में ओवरलोडिंग की जाती है. बसों की स्थिति ठीक नहीं है. बैठक के बाद एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री गीता श्री उरांव से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने निजी स्कूलों की मनमानी की जानकारी शिक्षा मंत्री को दी.
शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. बैठक में पार्षद लक्ष्मण उरांव, गुलाम सरवर रिजवी, अमरेंद्र कुमार मुन्नी, सुनील सिंह, ओम प्रकाश यादव आदिशामिल थे.