रांची : डीएसपी राम समद के नाम पर स्कूल में पढ़नेवाला बच्चा किसका है. क्या उन्होंने सही में दूसरी शादी की है. इस बात की जांच लालपुर थाना के दारोगा और केस के अनुसंधानक सोहन लाल करेंगे. अनुसंधानक को यह निर्देश सिटी डीएसपी राज कुमार मेहता ने दिया है. जांच पूरी होने के बाद सिटी डीएसपी राज कुमार मेहता कार्रवाई का निर्णय लेंगे.
जांच से संबंधित निर्देश दिये जाने की पुष्टि सिटी डीएसपी ने की है. जांच के दौरान तथ्य एकत्रित करने के लिए जरूरत पड़ने पर पुलिस न्यायालय के निर्देश पर डीएनए जांच भी कर सकती है. डीएसपी के निर्देश पर केस के अनुसंधानक ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
उल्लेखनीय है कि डीएसपी के खिलाफ उनकी पत्नी ने 23 नवंबर को लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में महिला ने शादी के बाद प्रताड़ित करने और पहले से उनके शादी-शुदा होने का आरोप लगाया था. महिला का आरोप था कि उसने डीएसपी राम समद से 22 नवंबर, 2016 को रजिस्टर्ड मैरेज करने के बाद जगन्नाथपुर मंदिर में शादी की थी.
शादी के बाद उनकी पत्नी को यह भी पता चला कि डीएसपी का पहले से एक बच्चा है और वे शादी- शुदा हैं. उनका बच्चा स्कूल में पढ़ता है. स्कूल में बच्चे के पिता का नाम राम समद के रूप में अंकित है. जानकारी मिलने के बाद जब महिला ने डीएसपी से इस संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की, तब उसे धमकी दी गयी. झूठे केस में महिला और उसके परिवार को फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी गयी.
प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने इस बात की लिखित शिकायत लालपुर थाने में की. इसके आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
लालपुर थाना में डीएसपी राम समद के खिलाफ दर्ज केस में सिटी डीएसपी ने दिया जांच का आदेश
डीएसपी के खिलाफ उनकी पत्नी ने 23 नवंबर को लालपुर थाने में दर्ज करायी थी प्राथमिकी