रांची: मिलिट्री कैंटीन में बिकने वाले सामान पर वैट लग गया है. मार्च के बाद से ही कैंटीन से मिलने वाले सभी सामान पर राज्य सरकार वैट वसूल रही है. जिससे अप्रैल महीने से मिलिट्री कैंटीन से सामान की बिक्री नहीं के बराबर हो रही है.
दरअसल, राज्य गठन के बाद से सरकार मिलिट्री को वैट से छूट देती रही है. हर वर्ष कैबिनेट की बैठक में निर्णय कर मिलिट्री कैंटीन को वैट से मुक्त करने का फैसला किया जाता था.
कैबिनेट के पिछले फैसले के मुताबिक मार्च 2014 तक मिलिट्री कैंटीन को वैट से मुक्त किया गया था. उसके बाद आचार संहिता लगने के कारण कैबिनेट की बैठक नहीं हो सकी थी. इसको लेकर सेना के अधिकारियों ने मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती से भी मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक सरकार इस विषय में जल्द ही निर्णय लेगी.