रांची/जमशेदपुर: जमशेदपुर के गालूडीह थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बाघुड़िया के पास गुरुवार की सुबह वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर (एमआइ-17/ जेड 2906) तकनीकी खराबी आने के कारण क्रैश होने से बच गया. जवानों से भरा हेलीकॉप्टर काफी देर तक बाघुड़िया के आसपास जमीन पर उतरने के लिए मंडराता रहा. बाद में बाघुड़िया के पास ही एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. इस हेलीकॉप्टर में एयर फोर्स के लेफ्टिनेंट कार्तिकेय के नेतृत्व में 12 वायु सेना के जवान सवार थे, जिसमें एक सीआरपीएफ ऑपरेटर भी थे. सभी जवान बाल-बाल बच गये.
उक्त हेलीकॉप्टर ने गुरुवार को सुबह सात बजे कलाइकुंडा से रांची के लिए उड़ान भरा था. सुबह आठ बजे बाघुड़िया के पास हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गयी. सूचना पाकर गालूडीह के थाना प्रभारी कुलदीप राम, सीआरपीएफ 193 बटालियन के केशरपुर पिकेट के कमांडेंट टीआर क्षेत्रीय दलबल के साथ पहुंचे. हेलीकॉप्टर देखने के लिए आसपास से सैकड़ों ग्रामीण जुट गये थे, परंतु एयर फोर्स के जवानों ने किसी को सामने फटकने नहीं दिया.
रांची से बाघुड़िया पहुंचा दूसरा हेलीकॉप्टर
वायु सेना के हेलीकॉप्टर में खराबी आने की सूचना पाकर रांची से एयरफोर्स का एक दूसरा हेलीकॉप्टर वायु सेना के विंग कमांडर अशोक के नेतृत्व में बाघुड़िया पहुंचा. इस हेलीकॉप्टर में भी एयरफोर्स के 12 जवान सवार थे, जिसमें कई तकनीशियन और इंजीनियर थे. उक्त जवानों ने खराब हेलीकॉप्टर की मरम्मत की. इसके बाद दोपहर 11 बजे खराब हेलीकॉप्टर ने जमशेदपुर के लिए उड़ान भरा.