गढ़वा : गढ़वा शहर को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने एवं जलस्तर में बढ़ोतरी के लिए जल संसाधन विभाग के तीन करोड़ रुपये की लागत से दानरो नदी पर बननेवाली चेकडैम का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. मेदनी इंजीनियर्स कंपनी नामक संवेदक द्वारा इसका निर्माण कराया जा रहा है. इसकी लंबाई 145 मीटर एवं उंचाई पांच फीट रखी गयी है.
शहर के सोनपुरवा में दानरो नदी में इसका निर्माण करा रहे कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि इस माह के अंत तक इसका काम पूरा हो जायेगा. इसके पूरा हो जाने से शहर के जलस्तर में वृद्धि होगी. इसके अलावा इससे सटे टंडवा,तेनार, भगलपुर, भरठिया आदि गांवों के किसानों को सालोभर सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा. विदित हो कि गढ़वा शहर व आसपास के इलाकों में पिछले दो दशक से जलस्तर काफी नीचे चले जाने के कारण यहां पेयजल की गंभीर संकट लोग ङोल रहे हैं. उल्लेखनीय है कि इस चेकडैम का शिलान्यास तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो द्वारा दो वर्ष पूर्व की गयी थी. चेकडैम निर्माण को लेकर पिछले पांच वर्षो से जारी गतिरोध व राजनीति पर विराम लग गया है. इसके बन जाने से गढ़वा के लोगों में हर्ष व्याप्त है.