चतरा : शहर के भगवान दास मुहल्ला में अपराधियों ने शांति निकेतन मठ एंड मिशन स्कूल के प्राचार्य प्रदीप कुमार को गोली मार दी. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची (रिम्स) रेफर किया गया है. गोली जांघ में लगी है. यह घटना रविवार रात करीब नौ बजे की है.प्राचार्य ने बताया कि करीब नौ बजे बाजार से सामान खरीद कर वह घर लौटे.
सामान रख कर वह अखबार पढ़ने लगे, तभी नकाबपोश अपराधी घर में घुस आया और उसने कनपटी में पिस्टल सटा दिया. प्राचार्य ने जब भागने का प्रयास किया तो उक्त अपराधी ने गोली चला दी. गोली जांघ में जा लगी. दूसरी गोली कान को छू कर निकल गयी. इसी बीच दो और अपराधी वहां पहुंच गये. उन्होंने प्राचार्य की पत्नी और बच्चों को बंधक बनाना चाहा. यह देख खून से लथपथ प्राचार्य अपराधियों से भिड़ गये. उन्होंने एक नकाबपोश को पकड़ लिया.
यह देख अपराधियों ने प्राचार्य पर गोली चला दी और भाग गये. एसडीपीओ ज्ञानरंजन प्राचार्य के घर गये और मामले की जांच पडताल की. खोजी कुत्ता भी लाया गया. घटनास्थल के आसपास से जूता मिला है.