रांची: हटिया-यशवंतपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन का तत्काल टिकट बुधवार को तीन मिनट में ही फुल हो गया. इस ट्रेन में तत्काल कोटा के लिए 252 सीटें उपलब्ध थीं. तत्काल में वेटिंग लिस्ट 46 है. रांची रेलवे स्टेशन स्थित मुख्य आरक्षण काउंटर से महज कुछ यात्रियों को ही टिकट उपलब्ध हो पाया. बाकी यात्री बिना टिकट लिए लौट गये.
तत्काल टिकट लेने के लिए सुबह में 122 से अधिक टोकन कटे थे. इसमें से अधिकतर परीक्षा स्पेशल ट्रेन के थे. कई रात से ही लाइन लगाये थे. परीक्षा स्पेशल ट्रेन में वापसी यात्र का टिकट आठ मई को सुबह आठ बजे से कटेगा.
हटिया से गुरुवार आठ मई को परीक्षा स्पेशल 08637 हटिया यशवंतपुर शाम साढ़े चार बजे खुलेगी. यह ट्रेन शनिवार को सुबह सवा आठ बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. वहां रविवार को परीक्षा खत्म होने के बाद ट्रेन रविवार की रात को ही साढ़े बारह बजे खुलेगी जो मंगलवार को दिन के 1.30 बजे हटिया पहुंचेगी.
दो अतिरिक्त कोच लगेंगे : परीक्षा स्पेशल ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच लगेंगे. इससे कई परीक्षार्थियों का टिकट कंफर्म हो जायेगा. रेलवे की ओर से और कोच लगाने की बात हो रही थी, लेकिन इसकी उपलब्धता नहीं हो पाने के कारण इसे नहीं लगाया जा सका.मालूम हो कि इस ट्रेन में 292 वेटिंग लिस्ट है.