11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशीले पदार्थ बेचनेवालों के खिलाफ छापेमारी, एक गिरफ्तार

रांची : गांजा और नशे का सामान बेचनेवालों के खिलाफ शनिवार की शाम पुलिस की टीम ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की. यह छापेमारी सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पहाड़ी मंदिर के पास, रातू रोड पुराना बस स्टैंड के पास, कांके रोड सीएमपीडीआइ गेट के पास और कांके रोड के शोभित मेडिकल हॉल मेें […]

रांची : गांजा और नशे का सामान बेचनेवालों के खिलाफ शनिवार की शाम पुलिस की टीम ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की. यह छापेमारी सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पहाड़ी मंदिर के पास, रातू रोड पुराना बस स्टैंड के पास, कांके रोड सीएमपीडीआइ गेट के पास और कांके रोड के शोभित मेडिकल हॉल मेें हुई. छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने पहाड़ी मंदिर के पास से सोनू वर्मा को गांजा बेचते गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से 2540 रुपये, 11 पैकेट गांजा बरामद किया है.

सीएमपीडीआइ गेट के पास कुछ गांजा पीने वाले पकड़े गये, जिन्हें पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया. पुलिस ने मेडिकल दुकान से 30 बोतल कफ सीरप जांच के लिए जब्त किया है. पुलिस ने दुकान के संचालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. सिटी एसपी ने बताया कि अवैध तरीके से शहर में गांजा, शराब और दूसरे नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इसके लिए अलग से एक पुलिस कर्मी को नोडल अफसर बनाया गया है.

आम लोग भी उनके मोबाइल नंबर 8877030868 पर संपर्क कर या वाट्सएप कर अवैध रूप से नशा बेचने वालों के खिलाफ सूचना दे सकते हैं. पुलिस की टीम सूचना मिलने के बाद मामले का सत्यापन कर कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें