सीनी : सरायकेला थाना अंतर्गत सीनी बाजार के समीप पुलिया पर ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार महिला गुरूवारी महतो (32) की मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहे उसके पति कार्तिक महतो व उसकी बहन कलावती महतो (15) घायल हो गये. घटना में मृतक के गोद में बैठे 31 दिन का एक नवजात शिशु को थोड़ी भी चोट नहीं आयी है.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गम्हरिया प्रखंड के चमारू गांव के कार्तिक महतो की शादी केंदुआ के गुरूवारी महतो के साथ हुई थी. दोनों सोमवार को एक शादी समारोह में ससुराल केंदुआ गांव आये हुए थे. शादी संपन्न होने के बाद शनिवार को सीनी बाजार में इलाज के लिए चिकित्सक के पास आ रहे थे. जैसे ही पुलिया के समीप पहुंचे कि एक गिट्टी लदा ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दिया.
जिससे बाइक संख्या बीआर 16बी 3961 में सवार ये गिर गये और ट्रैक्टर का चक्का उक्त महिला के सिर पर चढ़ गया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की खबर सुनकर आक्रोशित लोग घटना स्थल पर पहुंच कर सीनी खरसावां सड़क को जाम कर दिया और मुआवजा देने की मांग करने लगे.