रांची : मेन रोड में विष्णु गली के सामने ठेला पर गर्म कपड़ा बेच रहे अनवर के साथ ट्रैफिक पुलिस के एक जवान ने मारपीट की़ उसका सिर ठेला पर पटक दिया. इससे उसे गंभीर चोट लगी. इसके बाद पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान वह बेहोश हो गया. बेहोश हो जाने के कारण दुकानदारों ने उसे सेवा सदन में भर्ती कराया़ वहां उसे आइसीयू में रखा गया है. घटना बुधवार दोपहर की है.
गौतम गुप्ता सहित अन्य दुकानदारों ने बताया कि ट्रैफिक (चुटिया थाना ) प्रभारी मंजू कुजूर के साथ कुछ ट्रैफिक पुलिसकर्मी रोड से ठेला हटाने के लिए आये थे़ उसी दौरान कुछ विवाद हुआ़ पुलिस के जवान ने ठेला हटाने के क्रम मेें अनवर के साथ मारपीट की और उसका सिर ठेला पर पटक दिया. दुकानदारों व मुहल्ले के लोगों ने चंदा इकट्ठा कर अस्पताल का कुछ बिल जमा किया़
सूचना मिलने के बाद अनवर के परिजन भी सेवा सदन पहुंचे़ इधर, थाना प्रभारी मंजू कुजूर ने बताया कि अनवर के साथ किसी ने मारपीट नहीं की है़ ठेला जब्त करने कारण वह काफी डर गया था और कमजोर होने के कारण वह बेहोश हो गया था़ सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने पुलिस को बताया कि उसे कुछ नहीं हुआ है़