मेदिनीनगर : मंगलवार की शाम स्टेशन रोड में ओवरब्रिज के नीचे अपराधियों ने हैदरनगर पूर्वी के मुखिया दिलीप कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने तीन गोली मारी, जिससे घटनास्थल पर ही मुखिया की मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
जांच के बाद चिकित्सकों ने मुखिया को मृत घोषित कर दिया. घटना शाम करीब 5.45 बजे की है. घटना का कारण पुरानी रंजिश बतायी जा रही है.