सुखलदरी जलप्रपात में 100 फीट ऊपर से युवक ने नहाने के लिए लगायी थी छलांग
डूबे युवक की पहचान गढ़वा शहर के सोनपुरवा निवासी भिखारी साव के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई
समाचार लिखे जाने तक शव को बरामद नहीं किया जा सका था
धुरकी : प्रखंड के प्रसिद्ध सुखलदरी जलप्रपात में पिकनिक मनाने पहुंचे एक युवक की डूबने से मौत हो गयी़ मृतक गढ़वा शहर के सोनपुरवा निवासी भिखारी साव के पुत्र सुनील कुमार( 20 वर्ष)बताया जाता है़
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की खोजबीन की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव को बरामद नहीं किया जा सका था़ उल्लेखनीय है कि कनहर नदी में स्थित सुखलदरी जलप्रपात में पिकनिक मनाने झारखंड के अलावे समीपवर्ती राज्य उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ से काफी संख्या में लोग पहुंचते है़ं इस वर्ष भी काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे़ बताया जाता है कि गढ़वा से सुनील कुमार भी अपने मित्रों के साथ सोमवार को सुखलदरी पिकनिक मनाने पहुंचा था, जहां लगभग 100 ऊंचाई से गिर रहे झरना में नहाने के लिए ऊपर से वह कूदा उसके साथ एक अन्य युवक भी था, जिसे लोगों ने पकड़कर बाहर निकाल लिया. लेकिन सुनील बाहर नहीं निकल सका. बताया जाता है कि झरना में काफी गहरा पानी है, जिसमें सुनील ऊपर से कूदा है़
घटना के बाद स्थानीय लोग झगड़ डालकर शव को खोजने का प्रयास किया, वहीं धुरकी पुलिस में काफी देर तक शव की खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका़ इसके पश्चात शाम को पुलिस टयूब के सहारे पानी में उतरकर शव को खोजने का प्रयास कर रही है. लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं किया जा सका था़ घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी़