Advertisement
झारखंड : कोलकाता से रांची आ रही बस की ट्रक से सीधी टक्कर, छह घायल
दुर्घटना. एनएच-33 पर अलसुबह 3:15 बजे हुई दुर्घटना घाटशिला/जमशेदपुर : घाटशिला थानांतर्गत एनएच-33 पर कोलकाता से रांची जा रही साहिना बस (जेएच 019 बी/0818) और ट्रक (यूपी 21 बीएन 0570) की सीधी टक्कर हो गयी. इसमें बस के चालक समेत छह यात्री घायल हो गये. घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया. दुर्घटना […]
दुर्घटना. एनएच-33 पर अलसुबह 3:15 बजे हुई दुर्घटना
घाटशिला/जमशेदपुर : घाटशिला थानांतर्गत एनएच-33 पर कोलकाता से रांची जा रही साहिना बस (जेएच 019 बी/0818) और ट्रक (यूपी 21 बीएन 0570) की सीधी टक्कर हो गयी. इसमें बस के चालक समेत छह यात्री घायल हो गये. घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया. दुर्घटना में घायलों को एंबुलेंस से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया गया.
घायलों में बस चालक नारायण सिंह (48 वर्षीय, हटिया निवासी), ट्रक का खलासी तसलीम अंसारी (24, दुमका निवासी) और एक महिला यात्री की हालत गंभीर देख एमजीएम अस्पताल भेजा गया. बस चालक नारायण सिंह का पैर टूट गया है.
बस चालक का दाहिना पैर स्टेयरिंग में फंसा: बस में सवार यात्रियों ने बताया कि सामने से ट्रक तेजी से आ रहा था. बस चालक जबतक कुछ समझता, तबतक दोनों वाहन टकरा गये. बस चालक का दाहिना पांव स्टेयरिंग में फंस गया. चालक को स्टेयरिंग से निकाल कर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को एमजीएम अस्पताल भेजा.
दूसरी ओर, ट्रक और बस पर लदे सामान की सुरक्षा के लिए चौकीदार को तैनात कर दिया गया. बस में 30 से 35 यात्री थे. एंबुलेंस चालक के मुताबिक जुनेद राजा (30), स्वाति कुमारी (24), सिरजा सेज (37) और एमडी राजा (30) को अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जुनेद राजा की होंठ, स्वाति कुमारी के गर्दन में दर्द की शिकायत थी. सिराज के होंठ और एमजी राजा के दाहिने हाथ में जख्म था. घटना के बाद बस पर सवार यात्रियों को दूसरी साहिना बस (जेएच 01 बी/6153) से जमशेदपुर भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement