दुकान में रखे पटाखों के फूटने से 10 से 12 लोग हुए घायल
गुमला : गुमला शहर के मेन रोड स्थित रेयाज खान की पटाखा दुकान में रविवार को दिन के 12.15 बजे भीषण आग लग गयी. दुकान जल कर राख हो गयी. बगल की मोबाइल और स्टेशनरी दुकान को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है. दुकान के सामने खड़ी बाइक भी जल कर राख हो गयी है.
आगजनी में करीब 30 लाख का नुकसान हुआ है. दुकानदार दानिश ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी. आग से दुकान में रखे पटाखे फूटने लगा. इससे 10 से 12 लोग घायल हुए हैं. चेंबर के पूर्व सचिव सत्यनारायण पटेल की नाक भी चोटिल हुई है.
पटाखा दुकान के मालिक मोहम्मद रेयाज, उनका बेटा दानिश, नदीम व तीन कर्मचारियों ने भाग कर जान बचायी. घटना के समय मुख्य मार्ग पर काफी भीड़ थी. क्रिसमस के कारण दुकान में खरीदारों की भी भीड़ थी. घटना के बाद आसपास की सभी दुकानें बंद कर दी गयी. करीब तीन घंटे तक मेन रोड में आवागमन ठप हो गया था. करीब घंटे भर बाद दमकल वाहन पहुंचे. इसके बाद आग पर काबू पाया गया.