11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केबल व मीटर खरीद में घोटाले की जांच एसीबी ही करेगा, जांच में प्रगति नहीं होने पर डीजी हुए नाराज

रांची: राज्य के विभिन्न जिलों में हुई केबल और मीटर खरीद में करोड़ों के घोटाले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ही करेगी. यह निर्णय एसीबी के अधिकारियों ने जांच से संबंधित फाइल की समीक्षा करने के बाद लिया. मामले में पिछले दाे साल से जांच में कोई प्रगति नहीं होने पर एसीबी के डीजी […]

रांची: राज्य के विभिन्न जिलों में हुई केबल और मीटर खरीद में करोड़ों के घोटाले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ही करेगी. यह निर्णय एसीबी के अधिकारियों ने जांच से संबंधित फाइल की समीक्षा करने के बाद लिया. मामले में पिछले दाे साल से जांच में कोई प्रगति नहीं होने पर एसीबी के डीजी केएस मीणा ने जांचकर्ता के प्रति नाराजगी भी जाहिर की है.

एसीबी के अधिकारियों के अनुसार धनबाद, देवघर सहित अन्य अन्य जिलों में केबल-मीटर घोटाले में करोड़ों की गड़बड़ी की बात सामने आयी थी. इस मामले में एसीबी ने सरकार के निर्देश पर प्रारंभिक मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. जांच के दौरान एसीबी के अधिकारियों को पता चला कि इस घोटाले में कुछ इंजीनियर और विभाग के अधिकारी शामिल हो सकते हैं.

इस बिंदु पर भी जांच शुरू की गयी थी. बाद में जांच के दौरान कुछ आरोपियों की ओर से एसीबी को न्यायालय की एक जजमेंट की प्रति दिखाकर जांच बंद करने का अनुरोध किया गया था. तर्क दिया गया था कि एसीबी मामले में जांच के बाद न्यायालय में क्लोजर रिपोर्ट सौंप चुकी है. इसलिए एक ही मामले की दो बार जांच नहीं हो सकती है. लेकिन एसीबी के अधिकारियों ने मामले से जुड़ी फाइल की समीक्षा के बाद पाया कि सीबीआइ ने एक जिला से जुड़े मामले की जांच के बाद न्यायालय में क्लोजर रिपोर्ट सौंपी थी. लेकिन दूसरे जिलों से संबंधित मामले की जांच कर रही है. इसलिए एसीबी मामले में जांच बंद नहीं कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें