रांची : नक्सलियों को बैकफुट पर भेजने के बाद अब पुलिस मुख्यालय उनके लीडरों को आर्थिक क्षति पहुंचायेगा. इसी कड़ी में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के रिजनल कमेटी के सदस्यों नवीन उर्फ सर्वजीत यादव और छोटू खरवार सहित 45 नक्सलियों की संपत्ति जब्त करने का निर्देश संबंधित जिलों के एसपी और रेंज डीआइजी को दिया गया है. दोनों नक्सलियों पर 15-15 लाख रुपये का इनाम है. नवीन मूल रूप से चतरा के प्रतापपुर का और छोटू लातेहार के बालूमाथ का रहनेवाला है.
इन नक्सलियों की संपत्ति हो चुकी है जब्त
- अमर सिंह भोक्ता उर्फ इब्राहिम उर्फ ललन जी : नवाडीह, महुआगढ़, लावालौंग, चतरा निवासी. तृतीय प्रस्तुति कमेटी का नक्सली है. इसके लेवी के पैसे से 6.4 डिसमिल जमीन पर बने दो मंजिला मकान को जब्त किया गया है.
- कमलेश गंझू : टिकुलिया, लावालौंग, चतरा निवासी. तृतीय प्रस्तुति कमेटी के इस नक्सली के घर से मिले लेवी के 36.14 लाख रुपये.
- आक्रमण उर्फ रवींद्र गंझू उर्फ राम विनायक सिंह भोक्ता : मनामू, लावालौंग, चतरा निवासी. तृतीय प्रस्तुति कमेटी के इस नक्सली ने लेवी के पैसे से मां के नाम से जमीन खरीदी और उस पर 58.50 लाख से एक मकान बनवाया था. इसको पुलिस ने जब्त किया है.
- लक्ष्मण गंझू उर्फ कोहराम जी उर्फ अमर सिंह भोक्ता : नावाडीह, लावालौंग, चतरा निवासी. टीएसपीसी के इस नक्सली ने अपनी मां के नाम जमीन खरीद मकान बनवाया था. इसकी कीमत 61 लाख 35 हजार 895 रुपये आंकी गयी. इसे जब्त किया गया.
- रोहित यादव : लातेहार के चंदवा निवासी भाकपा माओवादी के इस नक्सली के घर से 25 लाख 15 हजार रुपये नकद मिले.