19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुदड़ी बाजार से हटेगा अतिक्रमण

रांची: रांची नगर निगम के सीइओ मनोज कुमार ने गुदड़ी बाजार के 29 भवन मालिकों व दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. सभी को एक सप्ताह में अपना मकान व दुकान स्वेच्छा से हटा लेने को कहा गया है. इसकी चपेट में पूर्व पार्षद संजीदा खातून का भी भवन आयेगा. नोटिस में कहा गया है […]

रांची: रांची नगर निगम के सीइओ मनोज कुमार ने गुदड़ी बाजार के 29 भवन मालिकों व दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. सभी को एक सप्ताह में अपना मकान व दुकान स्वेच्छा से हटा लेने को कहा गया है.

इसकी चपेट में पूर्व पार्षद संजीदा खातून का भी भवन आयेगा. नोटिस में कहा गया है कि अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो निगम अभियान चलायेगा. यदि निगम ने भवन तोड़ा, तो मालिकों से खर्च वसूला जायेगा.

इन्हें दिया गया नोटिस

नाम दुकान

मो नसीम पान गुमटी व 200 फीट मकान

कृष्णा राम पान गुमटी

राजेश दुकान, जेनरल स्टोर

संजीदा खातून दो तल्ला मकान

मो मजहर 100 वर्गफीट का मकान

मो मोइन 100 वर्गफीट का खपड़ा मकान

मो इरफान 240 वर्गफीट की दुकान

मो मुस्तकीन 100 वर्गफीट की दुकान

मो इसलाम 100 वर्गफीट की दुकान

जरीना 200 वर्गफीट की दुकान

मो राजू 200 वर्गफीट एसबेस्टस मकान

अब्दुल रउफ 100 वर्गफीट की सब्जी दुकान

मो शम्सुद्दीन 100 वर्गफीट की सब्जी दुकान

इश्तेयाक 150 वर्गफीट की दुकान

मो मुख्तार 100 वर्गफीट की दुकान

मो शमशाद 100 वर्गफीट की दुकान

मो इकबाल 100 वर्गफीट की दुकान

शहाबुद्दीन 100 वर्गफीट की दुकान

मो अशरफ 200 वर्गफीट की दुकान

तौहिद अशरफ 200 वर्गफीट का दुकान

सीताराम 100 वर्गफीट की दुकान

मो काजीम जन वितरण की दुकान

मो इरफान बांस बल्ली से अतिक्रमण

राम अवतार प्लास्टिक लगाकर अतिक्रमण

नूर आलम 100 वर्गफीट की दुकान

रानी बेगम 150 वर्गफीट की दुकान

मो शहजाद 100 वर्गफीट की दुकान

मो शफीक 150 वर्गफीट की दुकान

कलीम शेड बना कर अतिक्रमण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें