इसके अलावा उन्होंने धनबाद के युवक शिव सरोज द्वारा रांची में की गयी आत्महत्या के मामले में भी संबंधित अधिकारी को सुपरविजन करने को कहा है. इस मामले में रांची के तत्कालीन सिटी डीएसपी और चुटिया के तत्कालीन थाना प्रभारी को मृतक के पिता ने आरोपी बनाया था.
एडीजी ने रांची के अलावा शराब से जुड़े दूसरे जिलों के मामले की जांच में भी तेजी लाने का निर्देश अनुसंधानकर्ताओं को दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करें. रामगढ़ जिले के कोयला से जुड़े एक मामले में इंस्पेक्टर पी दास को उन्होंने फटकार लगायी. इस मामले में उन्हें कई बिंदुओं पर जांच करने को कहा गया. पांच उग्रवादियों के मारे जाने के मामले में वैलेस्टिक जांच पूरा करने का भी निर्देश रांची के अफसरों को दिया.