खलारी : पुरनाडीह क्वायरी वन के समीप डंपर के धक्के से घायल हुए फुलदेव उरांव की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. इधर, फुलदेव के मौत की खबर मिलते ही पुरनाडीह के लोग आक्रोशित हो गये. उन्होंने कोयला खदान में जाकर काम बंद करा दिया.
साथ ही कोयला ढुलाई भी ठप करा दी. ग्रामीण मृतक के आश्रितों को नौकरी व मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. इधर, मंगलवार को राजस्व अधिकारी एके सिन्हा ने ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. बुधवार को श्री सिन्हा पुन: ग्रामीणों से वार्ता करेंगे. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार शाम को भी खदान का बंद कराया था. समाचार लिखे जाने तक काम चालू नहीं हो सका था.