रांचीः रांची नगर निगम में मेयर का चुनाव जून के तीसरे सप्ताह में कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिला के कर्मचारी मतदाता सूची शुद्ध करने में जुट गये हैं. 25 अप्रैल तक नगर निगम क्षेत्र के मतदाताओं की सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जायेगा, ताकि मतदाता अपनी आपत्ति व सुझाव दे सकें. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 10 मई को किया जायेगा.
इस संबंध में प्रभारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्वेता कुमारी गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची का विखंडीकरण (1500 से अधिक मतदाता वाले बूथों का विस्तारीकरण) व एकीकरण (किसी मतदाता के नाम दो बूथों में है, तो उसे बदलना) 24 अप्रैल तक पूरा कर लिया जायेगा. मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 25 अप्रैल से पांच मई तक किया जायेगा.