जमशेदपुर : झारखंड के सराइकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में एक अज्ञात व्यक्ति की कथित रुप से लू लगने से आज मौत हो गई. पुलिस को माझीटोला के पास सडक किनारे पेड के नीचे से एक अधेड उम्र के भिखारी का शव मिला है.
पुलिस ने बताया कि पहली नजर में मामला लू लगने से मौत का लगता है लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा. क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही दर्ज किया जा रहा है. कल का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.