नौडीहा (पलामू) : नौडीहा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना के तहत दो सड़कों के निर्माण में 1.11 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है. आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र कुमार विमल के बयान के आधार पर दो कार्यपालक अभियंताओं सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इनमें कार्यपालक अभियंता मनमोहन झा व संजीव कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता अजीत कुमार, दीनबंधु शर्मा, जेई रामपति सिंह के साथ ही मां छिन्नमस्तिका कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार के नाम हैं. पलामू के पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2011-12 में नौडीहा के कउवल से रिसियपा तक 4.2 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जाना था. इसकी प्राक्कलित राशि 97.53 लाख रुपये थी. रिपोर्ट के अनुसार इस सड़क के निर्माण पर 23 लाख रुपये ही खर्च किये गये और 74 लाख रुपये का गबन कर लिया गया.
दूसरी सड़क डगरा से सरईडीह तक बननी था. इसकी लागत 1.36 करोड़ रुपये थी. 98 लाख रुपये निकाले गये. इसमें 37 लाख रुपये के गबन की बात कही गयी है. थाना प्रभारी रामअनूप महतो ने बताया कि जल्द ही संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.